कोरोना संक्रमण के इस काल में सभी लोग बचने के लिए तरह तरह का उपाय कर रहे हैं। इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाली फल, हरा सब्जी के अलावा अन्य सामग्रियों की बिक्री खूब हो रही है। सड़क किनारे फल और हरा सब्जी की दुकानें पूरे दिन लगी रहती है। लोग मोसंबी और संतरा का जूस का सेवन खूब कर रहे हैं। इसको लेकर संतरा और मोसंबी की मांग बाजार में बढ़ गई है। हालांकि मांग के अनुरूप फल बाजार में उपलब्ध है। फल की कमी नहीं है। मोसंबी 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
चिकित्सकों के यहां इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों एवं साथ पहुंचने वाले स्वजनों को चिकित्सकों के द्वारा इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाले चीजों को खाने की सलाह दी जा रही है। डॉ त्रिभुवन नारायण ने बताया कि दालचीनी, सोठ, गुड़ुची, गोलायची, तुलसी पत्ता, लौंग का काढ़ा पीने से इम्युनिटी पावर बढ़ता है। प्रतिदिन सुबह में योगासन करने से भी लोगों के अंदर इम्युनिटी पावर बढ़ता है। चीनी के बदले गुड़ का सेवन करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment