स्थानीय जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक की गई। जिसमें वैश्विक महामारी कोविड-19 से देश के साथ जिला के सभी निजी विद्यालयों में तथा छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के नुकसान पर चर्चा की गई और एक धन्यवाद ज्ञापन जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। जिनके आदेश पत्रांक संख्या 692 दिनांक 29 मई के आलोक में सभी निजी विद्यालय के कार्यालय को खोलने का आदेश दिया गया था। इसको लेकर सभी अभिभावकों और छात्रों में हर्ष व्याप्त है कि वे अपने बच्चों का बोनाफाइड सार्टिफिकेट, स्थनांतरण प्रमाण पत्र, पंजीकरण, नवीनीकरण एवं नामांकन स्कूल आकर करवा सकते हैं। इसके साथ ही सर्वसम्मति से ये भी पारित किया गया कि संघ पूरे जिला के अनेको समस्याओं की जानकारी क्षेत्रीय उपनिदेशक शिक्षा विभाग, पूर्णिया प्रमंडल को भी लिखित जानकारी देगी।
बैठक में जिला अध्यक्ष सह निदेशक कैरियर गाइड स्कूल सिबतेंन अहमद , कुमार अनूप, निदेशक स्कोटिश पब्लिक स्कूल, अररिया , प्रखंड अध्यक्ष फारबिसगंज सह निदेशक, खुर्शीद खान, जेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी, सचिव सह निदेशक अजित सिन्हा, जे पी. मेमोरियल स्कूल, फारबिसगंज, सह सचिव अररिया सह निदेशक शिशु भारती, फारबिसगंज तथा कैशियर सह प्रधानाचार्य नुरूज्जमां अंसारी, एब्नेजर मिशन स्कूल फारबिसगंज ने उपस्थित दर्ज की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment