

स्थानीय थाना के छरियारी गांव के लोगों ने बुधवार को यहां बिजली आफिस पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। हालांकि ग्रामीणों ने अधिकारियों को मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन संबंधित अधिकारी मौके से गायब रहे। सूचना मिलने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को गंभीरता से नही लिया। दरअसल छरियारी गांव के ग्रामीणों ने बिल में गड़बड़ी को लेकर पहले भी कई दफे अधिकारियों से शिकायत कर सुधार की मांग की है। लेकिन विभाग के कर्मियों की लापरवाही की वजह से अभी तक उसमें सुधार नही हो सका है।
आखिरकार बिल में बार-बार हो रही गड़बड़ियों की शिकायत लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखने आए थे। लेकिन अधिकारियों के रवैये से ग्रामीणों की पीड़ा और बढ़ गई। माैके पर आए ग्रामीणों ने बताया कि बिल की गड़बड़ियों को विभाग ठीक नहीं कर रहा हे। कनेक्शन कटाने का भी चार्ज जमा कर देने के बाद भी कई लोगों को बिल आ रहा है। इसके अलावा भी बिल में कई प्रकार की मनमानी से गांव के लोग बेहद परेशान हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق