फोरलेन निर्माण तथा आरओबी बनाए जाने को लेकर सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के गोविंदचक के त्रिभुवन चौक एवं आमी हराजी में किसानों के साथ एनएचएआई अधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। डीसीएलआर शिव रंजन ने इस संबंध में बताया कि सोनपुर के त्रिभुवन चौक जहां जेपी सेतु से बजरंग चौक होते नया एप्रोच रोड निकाला जा रहा ।वहां दुर्घटनाओं को रोकथाम के लिए रैम्प बनाए जाने का अब प्रस्ताव है।

इस मद्देनजर वहां भूमि की मापी एवं लगभग एक एकड़ जमीन की किसानों से अधिग्रहण संबंधी विषय पर वार्ता हुई। इसके अलावा आमी हराजी में जहां जमीन के मूल्यांकन के साथ-साथ किसानों के आपसी बंटवारे में समस्या के कारण हो रही विलंब के कारण वहां बनने वाले आरओबी के अप्रोच रोड के बनने में दिक्कतों के मद्देनजर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में किसानों के विरोध मुआवजा तथा भूमि अधिग्रहण से संबंधी बातें पर चर्चा हुई।

इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के एप्रोच रोड के निर्माण के दौरान बीच में पड़ने वाले दर्जनों आम व अन्य वृक्षों को काटने तथा उसके मुआवजा दिए जाने की बात हुई। इस बैठक में निर्माण कंपनी मधुकॉन के जनरल मैनेजर, डीसीएलआर शिव रंजन, व भूमि अर्जन पदाधिकारी सीओ आदि मौजूद थे। समझा जाता है कि बहुत हद तक यह मसला सुलझा लिया गया। हालांकि यह मुद्दा न्यायालय में है। डीसीएलआर ने बताया की किसानों के अधिगृहीत भूमि का मुआवजा को कोर्ट में जमा कराया जा चुका है। जो किसान के मामले सुलझ चुके है उनके मुआवजा राशि कोर्ट से दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meeting of problem of land acquisition and compensation amount in forelane and ROB construction

Post a Comment