कोतवाली थाना के पंचायती अखाड़ा स्थित फल्गु नदी में जुए के धंधे का संचालन की सूचना पर शनिवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने कुछ लोगों को पकड़ा, किन्तु इकबाल नगर की ओर से उनके कुछ समर्थकों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। रोड़ेबाजी के बीच उक्त लोग पुलिस के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से बब्लू कुमार को गिरफ्तार किया है, जो पंचायती अखाड़ा रेलवे लाइन का निवासी बताया जाता है।
कोतवाली थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि पंचायती अखाड़ा के समीप फल्गु नदी में पुलिस की टीम ने जुए के संचालन वाले अड्डे पर छापेमारी की। सेठ और इसके पुत्र बब्लू द्वारा इसका संचालन किया जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों के द्वारा रोड़ेबाजी की गई है, जिसके बीच कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग मौके से भाग निकलने में सफल रहे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि हालांकि पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए छापेमारी कर जुए से जुड़े कई सामग्री की बरामदगी की है। वहीं कई लीटर शराब भी मिली है। इस मामले में बब्लू कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं चिह्नित लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस के जवानों को कोई चोट नहीं आई है। रोड़ेबाजी के मामले को भी गंभीरता से लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment