दिल्ली में रहकर तेज गति से रेलवे का टिकट बनाकर दलाली करने वाला सरगना को सीवान आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी डाउन सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस से सीवान स्टेशन पर उतरने के दौरान हुई। गिरफ्तार टिकट दलालों का सरगना असांव थाने के मंझवलिया गांव का इरशाद हुसैन अंसारी है।
वह दिल्ली के तुलकाबाद मोहल्ले में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। वह 02554 डाउन सुरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस में एस 5 में दिल्ली से सीवान आने के लिए शुक्रवार को सवार हुआ था। जैसे ही ट्रेन सीवान स्टेशन शनिवार को रुकी, उसे पूछताछ शुरू हाे गई।पूछताछ के दौरान टिकट दलालों का सरगना होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद उसे आरपीएफ पोस्ट लाया गया। उसके बैग से लैपटॉप बरामद हुआ।
25 मेल आईडी से करता था टिकट की दलाली
इरशाद के लैपटॉप में 25 पर्सनलल यूजर मेल आईडी मिली है। इसी मेल आईडी से वह टिकट की दलाली करता है। आरपीएफ की टीम इस बात की जानकारी लेने में लगी है कि वह और कितने टिकट दलालों से जुड़ा हुआ है जाे टिकट दलाली का काम करता है। आरपीएफ इस संदर्भ में गिरफ्तार इरशाद से पूछताछ कर रही है। इधर, शुक्रवार को गिरफ्तार श्याम वर्मा को आरपीएफ ने रेल मजिस्ट्रेट सोनपुर के पास भेज दिया।
छह जून की टिकट पर नाम देख हुआ शक
शुक्रवार को गुठनी के जतौर बाजार में आरपीएफ की टीम ने श्याम इंटरप्राइजेज नामक दुकान में छापेमारी कर संचालक श्याम वर्मा को 24 टिकट व दो लैबटॉप के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसमें पांच टिकट आगे की तिथियों के थे। टिकट दलाल श्याम वर्मा ने ही आरपीएफ की टीम को बताया था कि टिकट दलाली का सरगना दिल्ली में रहता है। वह वहां पर नई तकनीक के से टिकट बनाता है और उसके पास मेल से भेज देता है।
उसने बताया कि वह सीवान से जाने वाले लोगों या दिल्ली से सीवान आने वाले लोगों को टिकट का पैसा ले लेता है। इसके बाद दिल्ली से टिकट बनाकर मंगवाता है। आगे की तिथियों में से एक टिकट 6 जून की तिथि में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिल्ली से सीवान के लिए था। इसमें इरशाद नाम अंकित होने पर आरपीएफ काे संदेह हुआ। वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आने पर इरशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो टिकट दलाली का खुलासा हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment