राघोपुर पुलिस ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत स्थित धत्ता टोला वार्ड 7 निवासी सुमन यादव को दो देसी कट्टा व 8 जिंदा कारतूस के साथ घर से गिरफ्तार किया। जिसे सोमवार को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी देते राघोपुर थाना परिसर में सोमवार को वीरपुर एसडीपीओ रामानन्द कुमार कौशल ने बताया कि बीते 6 मई की संध्या थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर मवेशी हाट के समीप एनएच 106 किनारे फुफेरा भाई ने अपने ही एकलौते ममेरे भाई को पीछे से गोली मार दिया था।

जिसमें गोली युवक की पीठ में लगी थी और वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया था। जिसे राघोपुर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां से नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया था। आरोपी सुमन यादव की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। रविवार की रात्रि थानाध्यक्ष सरोज कुमार व केस के अनुसंधानकर्ता पुअनि जयंत कुमार सिन्हा ने पुलिस के साथ वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बिछावन के पास रखे बक्से से दो देसी लोडेड कट्टा एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth accused of shooting my brother arrested, jailed

Post a Comment