थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस बाबत सोनो थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफियाओं द्वारा बरनार नदी के महुगांय घाट व सुखनर नदी के कुहिला घाट से बड़े पैमाने पर बालू खनन व ढुलाई का काम किया जा रहा है। तत्काल सीआईएटी जवानों के साथ उस स्थानों पर छापेमारी की गई व बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। हालांकि इस दौरान पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक और मजदूर भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق