रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के धनहर दिहुली पंचायत के भालुअहिया ग्रामीणों ने नल जल व मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में लूट खसोट व घोटाले की शिकायत रामगढ़वा बीडीओ से की है। पंचायत समिति सदस्य सुशील प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को लगभग चार सौ लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। इस पंचायत के वार्ड नम्बर 13 के लोगों ने शिकायत कर कहा है कि वार्ड 13 के लिए 2017 -18 में ही नल जल व सात निश्चय योजना की राशि आवंटित हुई थी। वार्ड14 में भी 2019- 20 उपरोक्त योजनाओं की राशि आवंटित हुई थी। दोनों वार्डों में लगभग 18 लाख रुपए की निकासी वार्ड व प्रबंधन समिति द्वारा कर ली गई है। बावजूद इसके कोई कार्य धरातल पर नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि वार्ड संख्या 13 में दो अविवाहित लोगों को भी आवास का लाभ दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment