डेल्हा थाना के रेलवे कॉलोनी में हालिया दिनों सेक्स रैकेट के खुलासे के मामले की जांच रिपोर्ट सिटी एसपी राकेश कुमार ने एसएसपी को सौंप दी है। रिपोर्ट को सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने मगध आईजी राकेश राठी को प्रेषित कर दिया है। बता दें कि 31 मई को आए इस मामले में डेल्हा थाना के पूर्व एसपीओ दीपक कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं डेल्हा थाना के कुछ पुलिसकर्मियों की भी संलिप्तता होने की आशंका जाहिर की गई थी।

मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती काफी कुछ खुलासे कर रही थी। इस तरह का मामला सामने आने के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सिटी एसपी राकेश कुमार को सौंपी थी। सिटी एसपी ने जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी, जिसे आईजी को अग्रतर कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है। इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि डेल्हा थानाध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट मगध आईजी को प्रेषित कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment