बोधगया मठ के प्रबंधक ओम भारती ने गुरुवार को प्रेस वर्ता कर बताया कि मठ की जमीन पर बने दुकानों का किराया अवैध रुप से बिचौलियों द्वारा वसूल किया जा रहा है। हाल के दिनों में मठ को जानकारी मिली कि कुछ लोगों द्वारा दुकानों को तीसरे पक्ष को किराए पर दे कर मोटी रकम की वसूली की जा रही है। जबकि मठ को किराए की नाम मात्र राशि ही मिल रही है।

ऐसे बिचौलियों को चिन्हित कर उन्हें दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया और इसकी सूचना बोधगया थाने को भी दी गई थी। लेकिन उनलोगों द्वारा दुकान खाली नहीं किया गया। मजबुरन मठ द्वारा वैसे दुकानों में ताला बंद कर दिया गया। बाद में बिचौलियों ने ताला तोड़कर दुकानों पर फिर से कब्जा कर लिया। प्रबंधक ओम भारती ने बताया कि ऐसे करीब 45 लोग चिन्हित किए गए है। जो मठ की जमीन पर बने दुकानों से बिचौलिए मोटी रकम उगाही कर रहे है। उनपर जल्द ही नकेल कसी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment