मेंटेनेंस, पोल एवं तार बिछाने को लेकर बुधवार को सबौर ग्रिड से बीजीपी टू की लाइन बंद रहने के कारण शहर के कई इलाकों में बुधवार काे 6 घंटे बिजली गुल रही। इससे उमस भरी गर्मी में लाेग परेशान रहे। बुधवार को इब्राहिमपुर, कजरैली, हबीबपुर, बदरे आलमपुर आदि में पोल और तार बिछाया गया। हबीबपुर और कजरैली फीडर से बिजली सप्लाई बंद रही। इससे 20 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं रही। लोको रेलवे काॅलाेनी स्थित नयाचक में लो वोल्टेज के कारण पंखे तक नहीं चले।
कजरैली व हबीबपुर में आज छह घंटे का कट
कई इलाकों में सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। हबीबपुर और कजरैली फीडर ब्रेक डाउन रहेगा। जेई राहुल कुमार ने बताया कि तार और पोल लगाने का काम लोदीपुर थाना के पास, कजरैली बाजार, बदरे आलमपुर और रामखुर्द में किया जाएगा। इससे हबीबपुर, चमेलीचक, लोदीपुर, सदरूद्दीनचक, पंखा टोली, शाहजंगी, दाऊदवाट, इमामपुर, सिमरिया, कजरैली, बदरे आलमपुर,सहित कई इलाकों की बिजली नहीं मिल पाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق