मुआवजा राशि की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को अंचल कार्यालय का घेराव किया। बता दें कि 7 जून को थाना क्षेत्र के तकियापर गांव में मकान ढ़लाई के दौरान खीरु बिगहा गांव निवासी मिंटू पासवान की करंट से मौत हो गयी थी। मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ 30ए को ग्रामीणों ने जाम किया था।

सीओ व बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया था। मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण ने सोमवार को अंचल कार्यालय का घेराव किया। सीओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा मकान मालिक के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसी के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Villagers circle the Zonal Office to demand compensation

Post a Comment