वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के जमुआवा गांव में हरियाणा से आए एक युवक का पावापुरी बिम्स अस्पताल में कोरोना से मौत के बाद मृतक के शव को मंगलवार की शाम में गांव में दाह संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार परमेश्वर महतो के पुत्र रंजीत कुमार सोमवार को अपने परिवार के साथ हरियाणा से निजी वाहन द्वारा घर आए थे। लेकिन तबीयत पहले से खराब होने के कारण इलाज कराने के लिए अपने ससुराल बिहारशरीफ चले गए।
जहां अपने ससुराल वालों के साथ एक निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहा लेकिन निजी अस्पताल इलाज करने से मना करते हुए पावापुरी विम्स अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी। प्राइवेट अस्पताल द्वारा भर्ती नहीं लिए जाने के बाद विम्स पावापुरी इलाज के लिए ले जाए गए। लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। युवक की मौत होने के बाद विम्स अस्पताल प्रशासन ने युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया।
रिपोर्ट पाॅजिटिव होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव आकर ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली। वहीं शव का स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था के बीच दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार में मात्र दो परिजन को शामिल होने दिया गया जिसे पीपीई किट पहनाकर शव के निकट लाया गया। अधिकारियों के अनुसार शव को भी पूरी तरह से कवर करके लाया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment