बिहार में दो और लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसमें एक नवादा और एक जमुई का था। नवादा के जमुआवा गांव का 35 साल शख्स हरियाणा से लौटा था। वहीं, जमुई निवासी हाल ही में मुंबई से लौटा था। इससे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है।

इधर, प्रदेश में 230 नए पॉजिटिव मिले हैं। इससे कुल मरीजों की संख्या 4326 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 222 संक्रमित ने कोरोना वायरस को मात दी है। अभी तक स्वस्थ होकर घर जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 2025 हो गई।

222 संक्रमितों ने दी कोरोना वायरस को मात दी
बुधवार काे खगड़िया में 86, पटना में 4, शिवहर में 4, कैमूर में 9, भागलपुर में 11, समस्तीपुर में 19, सीतामढ़ी में 14, बक्सर में 4, मधेपुरा में 2, नवादा में 4, मुजफ्फरपुर में 6, सहरसा में 6,बेगूसराय में 2, दरभंगा में 10, सीतामढ़ी में 6,अररिया में 4, सारण में 7, सीवान में 2, गोपालगंज में 2, कटिहार में 6, जमुई में एक, शेखपुरा में 3, लखीसराय में 5, पूर्वी चंपारण में 4, सहरसा में 2, भोजपुर में 2, वैशाली में एक, जहानाबाद में 3, रोहतास में 2, अरवल में 3, गया में 4, प. चंपारण में 6, शिवहर में 3 व किशनगंज से एक मरीज मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिहारशरीफ के एक सैलून में पीपीई किट पहनकर बाल काटते नाई।

Post a Comment