पसौर इलाका में करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही प्रशासन सक्रिय मोड में आ गई है। गांव के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक सावधानी बरती जा रही है। कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही गांव के लोगों को मिलने -जुलने पर पाबंदी लगा दी गई है । कंटेनमेंट जोन में आना- जाना बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों को गर्म पानी के उपयोग करने, मास्क लगाने एवं साबुन से बार- बार हाथ धोने की आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निगरानी के लिए तैनात नोडल अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।
दूसरी तरफ गांव को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए कंटेनमेंट जोन में फागिंग मशीन से सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है । पुरे गांव में भी छिड़काव कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटर कस्तूरबा विद्यालय से रविवार को 56 प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने डिस्चार्ज कर दिया। इस संबंध में अंचलाधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि रेड जोन से आने वाले मजदूरों को रखा गया था। जिनका क्वारेंटाइन की 14 दिन की अवधि पूर्ण होने पर सभी लोगों का थर्मल स्कैनिंग जांच कराने के बाद होम क्वारेंटाइन के लिए कागज बना कर छोड़ा गया है। सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन में 7 दिनों तक नियमों को पालन करने का निर्देश दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment