खेत में मवेशी के लिए चारा लाने गई नाबालिग लड़की से पड़ोसी गांव के दो युवकों ने छेड़छाड़ किया। बताया जाता है कि पथरदेवा गांव की एक नाबालिग गुरुवार की संध्या को अपने खेत में मवेशी के लिए चारा लाने गई थी। तभी पड़ोसी गांव नगड़मोरा वार्ड संख्या 1 निवासी मो. वारिस पिता मो. हातिम, मो. नसरुद्दीन पिता मो. निजाम ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। नाबालिग के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए तथा ग्रामीणों ने दोनों आरोपी को पकड़ कर बथनाहा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, पीड़ित के पिता ने बथनाहा ओपी में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने कहा दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment