सीवान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। हालांकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी औसत से ज्यादा है। बावजूद इसके अधिकारी इस बात को लेकर परेशान हैं कि जिन प्रखंडों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है उसे कैसे रोका जाए। सीवान जिले में सबसे ज्यादा खराब स्थिति बसंतपुर की है। सीवान में संक्रमितों की संख्या 155 हो गई है। शनिवार को 10 मरीजों में वायरस मिलने की पुष्टि हुई। इन मरीजों में महाराजगंज के 3, लकड़ीनबीगंज के 2, हुसैनगंज के 4 और गुठनी का एक मरीज शामिल है।
दो जून को जांच के लिए भेजे गए थे सैंपल, क्वारेंटाइन केंद्र में थे भर्ती
माधोपुर पंचायत के धनपुरा गांव में चेन्नई से आए दो प्रवासी पति व पत्नी और नगर पंचायत वार्ड संख्या 2 हल्दी हटा का एक युवक दिल्ली से लौटा था। जांच सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के रूप में सामने आई। इसके बाद पूरे महाराजगंज क्षेत्र में हड़कंप मचा है। इन सभी का 2 जून को मेडिकल टीम द्वारा ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। धनपुरा के पति-पत्नी को घर में ही क्वारेंटाइन किया गया था।
बसांव व बैजूबरगोहा कंटेनमेंट जोन
बसंतपुर| बसांव नगरी टोला में एक ही परिवार के 9 लोग व बैजूबरहोगा पंचायत उसरी गांव के एक ही परिवार में 4 लोगों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। बसंतपुर प्रखंड से बीते दिनों 21 संदिग्ध प्रवासियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इनमें 9 बसांव नगरी टोला व 4 बैजूबरहोगा पंचायत के उसरी गांव तथा 8 कोरोना पाॅजिटिव प्रखंड के अलग-अलग गांवों के बताए जाते हैं। बसांव पंचायत के नगरी व बैजूबरहोगा पंचायत के उसरी गांव की तीन किलोमीटर परिधि को कंटेनमेंट जोन एरिया घोषित किया गया है। बसांव नगरी में उत्तर दिशा में भिट्ठी, दक्षिण बाॅकाजीवा, पूरब में हुस्सेपुरनन्द, पश्चिम में मंझरिया (आज्ञा) कंटेनमेंट जोन घोषित है। उसरी गांव के उत्तर में हरायपुर नहर पुल, दक्षिण में खोडी़पाकर आरकेके काॅलेज, पूरब में बलथरा नहर पुल, पश्चिम में बगहा-बगही को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ट्रेन से लौटा था हल्दीहट्टा का युवक
नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 हल्दीहटा में दिल्ली से लौटे युवक के संबंध में बताया जाता है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में जारी लॉकडाउन के पहले दिल्ली से मां के साथ मौसी का इलाज कराने गया था। लॉकडाउन में वह वहीं फंस गया था। श्रमिकों को घर वापसी को लेकर सरकार द्वारा चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहले बनारस पहुंचा जहां फिर किसी तरह जुगाड़ कर घर लौटा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment