मनैनी गांव में एक युवक ने अपने विवाह के आमंत्रण कार्ड पर कोरोनावायरस से बचाव का संदेश लिखकर न्यौता संबंधियों और परिचितों को दिया है। साथ ही यह भी बताया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनना भी अनिवार्य है। युवक के इस निर्णय की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। पीरो के मनैनी गांव निवासी हरेन्द्र पाण्डेय व आशा देवी के पुत्र रवि पाण्डेय का विवाह गांव से कुछ दूरी पर जैसीडीह के बृजकुमार राय व निर्मला देवी की पुत्री कुमारी शोभा से होना है।
जिसका तिलक समारोह 13 जून व विवाह 15 जून को है। लाॅकडाउन के बाद आनलाॅक-1 में सरकार ने विवाह समारोह करने की छूट कुछ शर्तों के साथ दी है। कहा कि 50 से अधिक व्यक्ति के नहीं होने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क पहनना अनिवार्य है। ऐसे में दुल्हा बनने वाले रवि के परिजनों ने विवाह का न्योता के साथ अनिवार्यता की नियम को पालन करने का आग्रह भी किया है। रवि ने बताया कि नियमानुसार सभी को जीवन-संगनी चुनने का अधिकार है,साथ ही विवाह में शामिल हाेने वाले सभी व्यक्तियों का जीवन कोरोना महामारी से बचाने का कर्तव्य भी है। ऐसे में बुलावे के साथ उनकी तथा अपनी सुरक्षा के लिए आग्रह किया गया है। रवि के इस निर्णय की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। रवि के इस निर्णय का सभी लोगों द्वारा पालन किए जाने के साथ ऐसे जागरुकता वाली संदेश फैलानी होगी, तभी कोरोना हारेगा, हम जितेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment