

बिहार में मंगलवार को रिकाॅर्ड 1432 नए काेराेना संक्रमितों की पहचान की गई। एक दिन में मरीजों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले सोमवार को 1116 और रविवार को 1266 मरीज मिले थे। इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई है। मंगलवार काे पहली बार चार जिलाें में साै से अधिक मरीज मिले। इनमें बेगूसराय में 114, पूर्वी चंपारण में 124, पटना में 162, नालंदा में 107 शामिल हैं।
पीएमसीएच के एक डाॅक्टर और गृह विभाग के अफसर की माैत
काेराेना से मंगलवार को प्रदेश में सात मौतें हुईं। एम्स में पीएमसीएच के डाॅक्टर एनके सिंह और गृह विभाग के अंडर सेेक्रेटरी उमेश प्रसाद रजक की जान गई। उमेश बिहार के पहले बड़े अधिकारी हैं जिनकी माैत काेराेना से हुई। वहीं भागलपुर, गया, मुंगेर, खगड़िया और पूर्णिया में एक-एक कोराना संक्रमित की मौत हुई।
तीन डॉक्टर समेत 17 स्टाफ संक्रमित
मंगलवार को 208 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2281 हो गई है। इसमें पीएमसीएच में -25, पटना सिटी में -19, पटना एम्स-28, आईजीआईएमएस में तीन, एग्जिबिशन रोड के मां शारदालय अपार्टमेंट-7, मसौढ़ी-6, राजीवनगर-3, गर्दनीबाग-2, फुलवारीशरीफ-2 आदि इलाके में मरीज मिले हैं। इसके अलावा गांधी मैदान, समनपुरा, कंकड़बाग, बहादुरपुर, कदमकुअां, लोहानीपुर, बिक्रम, नौबतपुर, एजी कोलनी, न्यू पाटलिपुत्रा इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में तीन डॉक्टर, एक टेक्नीशियन, दो ब्रदर (मेल नर्स) समेत 17 स्टाफ पॉजिटिव मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment