

सूबे की प्रमुख नदियों का बढ़ना जारी है। बागमती समेत 9 बड़ी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है। बागमती का पानी सीतामढ़ी में खतरे के निशान से साढ़े तीन मीटर ऊपर है। यह मुजफ्फरपुर में एक मीटर ऊपर है।
उधर, कोसी नदी नेपाल के अलावा सहरसा, खगड़िया, भागलपुर में, जबकि गंडक गोपालगंज में लगातार खतरे के निशान के ऊपर है। कमला बलान मधुबनी में, अधवारा सीतामढ़ी में, खिरोई दरभंगा में, घाघरा सीवान में, महानंदा किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में, परमान नदी अररिया में लगातार लाल निशान से ऊपर बह रही है। हालांकि, कोसी और गंडक बराज पर पानी की मात्रा में तो कमी आई है, लेकिन उसके ऊपर दबाव बना हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق