जिले के सभी छह प्रखंडों में सीआरपी ड्राइव चलाकर सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया जिसमें पूर्व से 541 निर्धन परिवार को जोड़ा जा चुका था तथा इस बार 501 निर्धन परिवार को जोड़ा गया है। इस बाबत जीविका की डीपीएम अनिशा गांगुली ने कि इस प्रकार से जिले के 1042 अत्यंत निर्धन परिवार को सतत जीविकोपार्जन से जोड़ा गया है तथा सभी परिवार को अगस्त तक विशेष निधि के तौर पर प्रत्येक परिवार को 10000 की राशि मुहैया करा दी जाएगी जिससे वह छोटा मोटा रोजगार शुरू कर देंगी तथा सिंतबर तक प्रत्येक परिवार को कम से कम 27000 राशि भेजकर पूंजी में बढ़ोतरी की जाएगी।
प्रखंड में सूक्ष्म योजना बनाने का कार्य है प्रगति पर
अब तक सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जिला के सभी छः प्रखंडों में कार्य चल रहा है जिसमे कुल 54 पंचायत 311 गांव तथा 378 ग्राम संगठन शामिल है। डीपीएम ने बताया कि जिला में योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है, सभी को समय पर राशि एवं प्रशिक्षण मुहैया करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 438 परिवार को 1 करोड़ 18 लाख 6 हज़ार 7 सौ रुपये की राशि भेजा जा चुका है। जिसमे 284 सूक्ष्म एंटरप्राइज, 133 बकरी पालन तथा 22 गौ पालन खुल चुका है। इस योजना से जुड़कर रोज की कमाई लगभग 300 से 500 रुपये तक हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment