रोटरी क्लब बिहारशरीफ द्वारा अस्पताल चौराहा पर रोटरी सेड के पास गुब्बारे उङा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार , सचिव अनिल कुमार प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश कुमार केसरिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार(आई), रंजीत प्रसाद सिंह , भरत भूषण, विश्व प्रकाश, प्रमोद कुमार, परमेश्वर महतो, संजीव दास, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना से लड़ने का संदेश
प्राईवेट कोचिंग शिक्षक संघ द्वारा धनेश्वरघाट कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। संघ के सचिव मनोज कुमार ने झंडोत्तोलन कर बच्चों को कोरोना से लड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी वीर जवानों ने दिलाई है लेकिन कोरोना से जंग जीतने के लिए हम सबको लड़ाई लड़नी है। प्रवक्ता आशुतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से आजादी पाने के बाद ही हमलोग आजाद होंगे। पिछले कई महीनों से शिक्षक और छात्र घर में लॉकडाउन होकर लड़ रहे हैं, इस लड़ाई में धैर्य ही सबसे बड़ा हथियार है। इस मौके पर अध्यक्ष धनंजय कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, आदि उपस्थित थे।
किड्स केयर में निदेशक ने किया झंडोत्तोलन
शहर के हाजीपुर मुहल्ला स्थित किड्स केयर कान्वेंट में निदेशक विनय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में धैर्यपूर्वक लड़ाई लड़ने की जरूरत है। सरकारी निर्देशों का पालन कर ही कोरोना से जंग जीत सकते हैं। इस मौके पर प्राचार्या नूतन कुमारी, शिक्षक उमेश प्रसाद उमेश, मंटू कुमार, रामजी प्रसाद आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार रामचन्द्रपुर स्थित विद्या भारती स्कूल में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। निदेशक अशोक कुमार निराला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश की एकता व अखंडता का संकल्प लिया। दीपनगर स्टेडियम के समीप अशियाना में निदेशक शशिभूषण कुमार ने तिरंगा फहराया। रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल में निदेशक ई. संदीप कुमार ने तिरंगा फहराया तथा झंडे को सलामी दी। निदेशक ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से आजादी पाने की जरूरत है। इसलिए सबको मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق