पिअर थाना क्षेत्र के पीरापुर घाट पर सुबह नदी में नहाने गए 14 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मधैया गांव निवासी नगीना सिंह के 14 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकाला गया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पियर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पिलखी पुल के समीप हरपुर बांध चौक की मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण लगभग दो घंटे तक मार्ग पर आवागमन ठप रहा। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सूचना पर पिअर थाने की पुलिस के साथ ही सकरा इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मौके पर पहुंचे और एसएसबी जवानों की मदद से जाम हटवाया।

वहीं, सीओ रमेश कुमार चुनाव ड्यूटी में होने के कारण मौके पर नही पहुंच सके। सीओ ने राजस्व कर्मचारी को भेज कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। पिअर थानाध्यक्ष शिवनाथ सिंह ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

इधर कलश यात्रा के साथ गया युवक नदी में डूबा, लापता

प्रखंड के माधोपुर हजारी नया टोला निवासी संतोष कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ गोलू गंडक नदी में डूब गया। वह दुर्गा पूजा को लेकर निकली कलश यात्रा के साथ बंगरा घाट गया था। जहां, गंडक नदी से जलबोझी होनी थी। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

Post a Comment