लोजपा ने दूसरे चरण के 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पांच सीटें ऐसी हैं जिसपर लोजपा ने बीजेपी के सामने अपना उम्मीदवार उतारा है। इसमें गोविंदगंज और लालगंज दो लोजपा की सीटिंग सीटें हैं। इसके अलावा राघोपुर, रोसड़ा और भागलपुर में भी लोजपा ने उम्मीदवार उतारा है। लोजपा की सूची में ब्राह्मण, भूमिहार और दलितों को जमकर टिकट दिया गया है।

लोजपा की कुल 95 सीटों में 30 उम्मीदवार 40 वर्ष से नीचे के हैं। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को नीतीश कुमार असंभव के नारे के साथ मैदान में उतारा है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह रही लोजपा ने भाजपा के खिलाफ पांच सीटों पर प्रत्याशी उता, उनमें भी एक सीट राघोपुर है। यहां राजद के टिकट पर तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

लोजपा ने भाजपा से आए गौड़ा बौराम से राजीव कुमार ठाकुर, दरभंगा ग्रामीण से प्रदीप ठाकुर, महाराजगंज-कुमार देव रंजन सिंह एकमा से कामेश्वर सिंह, बनियापुर-तारकेश्वर सिंह, जीरादेई-विनोद तिवारी, रघुनाथपुर से मनोज कुमार सिंह को मैदान में उतारा है।

दूसरे चरण में 29 सीटों पर सवर्ण, भूमिहार को 11 सीटें
लोजपा ने दूसरे चरण में सबसे अधिक सीटें सवर्ण उम्मीदवारों को दी हैं। इसमें से 11 सीटें भूमिहार को, 9 सीटें राजपूत को और 8 सीटें ब्राह्मण प्रत्याशियों को दी गई है। इसके अलावा कायस्थ से 1 उम्मीदवार, वैश्य से 2 उम्मीदवार, कुशवाहा समाज से 4, कुर्मी समाज से 5, दलित समाज से 8 और अल्पसंख्यक समाज से एक प्रत्याशी पर लोजपा ने अपना भरोसा जताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राघोपुर सीट से राजद के टिकट पर तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

Post a Comment