सलहा चौक पर ऑटो और बाइक की टक्कर में ऑटो पर सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलाें को सीएचसी में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने तीनों काे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। डॉ. कुमार ने बताया कि घायल लोगों में प्रहलादपुर निवासी 28 वर्षीय रणधीर पासवान, कन्हौली विशुंदत पंचायत निवासी 30 वर्षीय सोनू मांझी व 10 वर्षीय विवेक कुमार शामिल हैं। जानकारी मुताबिक सभी एक ही बाइक पर सवार होकर मुतलूपुर से मुशहरी लौट रहे थे। इसी क्रम में सलहा चौक समीप तेज गति से शहर की ओर से लौट रहे ऑटो और बाइक की टक्कर हाे गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three people injured in auto and bike collision, refer

Post a Comment