राजाबाजार फ्लाईओवर पर गिरे बाेल्डर से बचाने के चक्कर में दाे कार में भिड़ंत हाे गई। साेमवार की रात साढ़े 10 बजे रात शास्त्रीनगर थाना इलाके में पुल पर दाे अल्टाे कार में हुई टक्कर में 4 लाेग घायल हाे गए। सबाें काे पारस अस्पताल ले जाया गया। उनमें एक की हालत गंभीर है। उनके मुंह से ब्लड आ गया था। टक्कर इतने जाेर से हुई कि दाेनाें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई।

पीलर नंबर 55 के ऊपर पुल पर हुई घटना के बाद वहां से गुजर रहे लाेगाें की भीड़ जुट गई। दरअसल एक ट्रक बाेल्डर लेकर दानापुर से फ्लाइओवर हाेते पटना की ओर आ रहा था। उसका पिछला हिस्सा खुला था। इस वजह से बाेल्डर पुल पर गिरते चला गया। ट्रक के पीछे दानापुर की ओर से दाेनाें कार तेजी से आ रही थी। आगे वाली कार के चालक ने पुल पर बाेल्डर देख इससे कार काे बचाने के लिए कार काे दाईं ओर ले लिया।

इसी बीच पीछे से तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी। वह ताे अच्छा था कि जिस कार ने टक्कर मारी उसके पीछे दूसरी अन्य गाड़ी या कार नहीं थी नहीं ताे कई काराें की टक्कर हाे जाती। शास्त्रीनगर थानेदार विमलेंदु ने बताया कि चार लाेग घायल हुए हैं। वे कहां के हैं, इसका पता नहीं चल सका है। पारस में इलाज चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four people injured in collision with two cars in a bid to escape the boulder that fell on the Rajabazar flyover

Post a Comment