प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में बीईओ रेणु कुमारी की अध्यक्षता में संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बना है, उन स्कूलों का भौतिक सत्यापन करते हुए मूलभूत सुविधा की रिपोर्ट दो दोनों के अंदर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराना है।

प्रत्येक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक स्कूल में बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप तथा साफ-सफाई के बारे में रिपोर्ट करेंगे। अगर कोई कमी है तो उसको पूर्ण करवा कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट देनी है। बैठक में मायाशंकर प्रसाद, नारद प्रसाद, मुकेश कुमार सहित अन्य सीआरसीसी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

Post a Comment