23 अक्टूबर काे पीएम नरेंद्र माेदी की हवाई अड्डा मैदान में हाेने वाली चुनावी सभा में आने वाले सभी लाेगाें की थर्मल स्क्रीनिंग हाेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 45 लोगों की टीम बनाई है। मंगलवार को एसपीजी के अधिकारी ने डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी आशीष भारती के साथ कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा का जायजा लिया। अब बिना अनुमति किसी को भी हवाई अड्डे के कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
वहां 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। प्रधानमंत्री के कॉरकेड में शामिल होने वाली गाड़ियों को भी पुलिस लाइन में रखा गया है। सभा स्थल पर दो हजार से अधिक फोर्स की तैनाती होगी। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय होगी। एसएसपी ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम में आने वाले नेताओं की गाड़ियां सैंडिस कंपाउंड और जीरोमाइल इलाके में पार्क की जाएगी।
मंच और डी एरिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी की होगी। राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार भागलपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने डीआईजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी के साथ पीएम की सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की और कई निर्देश दिये।
एसएसपी ने बताय कि आयोजकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाए। हवाई अड्डे पर तैनात एसपीजी की टीम, पुलिसकर्मियों व कर्मचारियाें का बुधवार काे काेराेना की जांच हाेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق