माधोपुर दुल्ल्म उर्फ ढेवहां पंचायत के ढेवहां गांव में पोखर में डूबने से किशोरी की मौत हो गई। घटना बीते रविवार देर शाम की है। मृतक की पहचान 13 वर्षीय जूली कुमारी के रूप में हुई है। वह शाम में पोखर के समीप घूम रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वह पोखर में डूब गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह शव बरामद किया गया।
डूबने से बच्ची की माैत
बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बीते सोमवार की दोपहर हरशेर गांव के वार्ड चार के लखिन्दर सहनी की छह वर्षीय पुत्री निधि कुमार स्नान करने के दौरान डूब गई। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया।
होमगार्ड जवान का निधन
पानापुर ओपी में पदस्थापित होमगार्ड के जवान शशि भूषण सिंह का निधन हाे गया। वे औराई प्रखंड के भरत पट्टी गांव के रहने वाले थे। निधन पर पानापुर ओपी के ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार आदि ने शोक जताया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق