बीएड की काॅपियाें का मूल्यांकन बिना काेडिंग के कराने काे लेकर राजभवन ने टीएमबीयू से रिपाेर्ट मांगी है। राजभवन के अपर सचिव राम अनुग्रह नारायण सिंह ने पत्र देकर कहा है कि मूल्यांकन काे लेकर अखबाराें में खबरें छपी थीं जिसमें मूल्यांकन बिना काेडिंग के कराए जाने और काेडिंग करने का निर्दश परीक्षा केन्द्राें काे नहीं दिए जाने का जिक्र था।

मूल्यांकन के लिए काेडिंग क्याें नहीं की गई और इसके लिए परीक्षा केन्द्राें काे निर्देश क्याें नहीं दिया गया इसकी जानकारी दी जाए। इधर राजभवन के इस पत्र के जवाब में अधिकारी कई तरह के तर्क गढ़ रहे हैं। प्रभारी वीसी काे एक अधिकारी ने सुझाव दिया कि राजभवन से कहा जाए कि काेडिंग कराने या नहीं कराने का निर्णय करने का अधिकारी वीसी काे है।

यह सुझाव भी दिया कि पिछली बार बिना काेडिंग के मूल्यांकन हुआ था, इसलिए इस बार भी ऐसा ही किया गया। इधर कुछ दूसरे अधिकारियाें ने कहा है कि काेडिंग स्वच्छ मूल्यांकन के लिए की जाती है। इसमें वीसी के अधिकार की बात ही नहीं हाेनी चाहिए। इस तरह के जवाब से सवाल उठ सकता है प्रभारी वीसी ने कोडिंग का निर्देश किस वजह से नहीं दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raj Bhavan sought report from TMBU on BEd assessment without cadging, officials not agreeing on the logic of the university

Post a Comment