ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन और कोचिंग डिपो में सभी रेलकर्मियों को वर्ष 2019-2020 के उत्पादकता आधारित बोनस दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त सचिव चंदन कुमार ने किया। उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार रेलकर्मियों को बोनस ना देकर पूर्णरूप से अन्याय कर रही है।

कोरोना काल में लॉकडाउन के समय भी 13 लाख रेल कर्मचारियों में लगभग 10 लाख रेलकर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाई और माल गाड़ियों से होने वाली कमाई को 15% तक बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को रेलकर्मियों को 1979 से लगातार मिलने वाले बोनस को देना ही होगा।

अन्यथा सरकार अंजाम के लिए तैयार रहे। अगर 21 अक्टूबर रात तक सरकार ने बोनस का ऐलान नहीं किया तो 22 अक्टूबर को भागलपुर से एक भी ट्रेन नहीं चलने देंगे। इस मौके पर सहायक शाखा सचिव हीरा सिंह, महिला विंग मंडल अध्यक्ष नूतन देवी, शाखा उपाध्यक्ष मनीष कुमार फूलचंद यादव, पंचानंद यादव, प्रिंस पासवान, शम्भू राम, बिरजू दस, रोकी कुमार, जितेंद्र कुमार, विद्यानंद सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the bonus is not announced then trains will not run from 22

Post a Comment