विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण टीएमबीयू का कामकाज एक हफ्ते तक प्रभावित हाे सकता है। टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के डेढ़ साै से ज्यादा कर्मियाें की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है। इनमें कुछ कर्मियाें की ड्यूटी दाेनाें चरण के चुनाव में लगा दी गई है। 54 कर्मी की ड्यूटी सुल्तानगंज और कहलगांव विधानसभा क्षेत्राें के चुनाव में लगाई गई है और ये सभी एक दिन पहले ही वहां पहुंच चुके हैं।
दूसरी तरफ दूसरे चरण में तीन नवंबर काे हाेने वाले चुनाव के लिए और कर्मियाें की ड्यूटी लगाए जाने का पत्र मंगलवार काे टीएमबीयू काे मिला। विश्वविद्यालय के अधिकारी स्तर के 46 लाेगाें की भी ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि इनमें से कईयाें ने ड्यूटी से छूट के लिए आवेदन दिया था। लेकिन सूत्राें ने बताया कि साेमवार तक इनमें से किसी काे छूट नहीं मिली थी। इधर टीएमबीयू में असिस्टेंट प्राेफेसर की बहाली के लिए आवेदन करने वाले डिग्री लेने के लिए हर राेज आ रहे हैं। विवि सेवा आयाेग की ओर से जारी बहाली के लिए इन्हें आवेदन करना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق