अनुमंडल प्रशासन ने दुर्गा पूजा समिति के जुबक संघ से जुड़े मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आधा दर्जन डॉक्टरों को वाेटराें काे दिग्भ्रमित करने व शांति भंग की आशंका पर 107 का नाेटिस जारी किया है। इस मामले में जुबक संघ के महासचिव बबन साह पर पहले ही निराेधात्मक कार्रवाई की गई थी और उन्हें एसडीओ काेर्ट में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया था।
बबन साह ने बताया कि दुर्गा पूजा काे लेकर टाउन हाॅल में अनुमंडल प्रशासन के साथ पूजा समिति की पूर्व में बैठक हुई थी। उनके एक बयान पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल प्रशासन ने उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई शुरू की। अब उसी आधार पर जुबक संघ से जुड़े कई डाॅक्टराें पर भी 107 की कार्रवाई शुरू की है।
एसडीओ काेर्ट से डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. अंजुम परवेज, डॉ. मनोज कुमार चौधरी, डॉ. बीके जायसवाल सहित अन्य डॉक्टरों को नोटिस किया गया है। डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि वे लोग किसी भी तरह से वोटरों को दिग्भ्रमित नहीं कर सकते हैं। लेकिन नोटिस मिला है।
इसका जवाब देने की तैयारी की जा रही है। इधर, दुर्गा पूजा महासिमित के संयाेजक विनय सिन्हा ने कहा कि मंगलवार काे एसडीओ से मिलकर महासमिति ने इस मामले काे रखा है। जिस बयान काे नाेटिस जारी करने का आधार बनाया गया है वह किसी गलत मकसद से नहीं दिया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment