काेसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव काे लेकर प्रचार का दौर मंगलवार को समाप्त हो गया। 22 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसे विधानसभा चुनाव से पहले वोटिंग के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के ट्रायल के रूम में भी देखा जा रहा है।

22 अक्टूबर काे सुबह आठ बजे से जिले के 16 प्रखंड स्थित 27 बूथाें पर वाेटिंग शुरू हाेगी। मंगलवार काे चुनाव आयाेग के प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा और डीआरडीए डायरेक्टर सह ट्रेनिंग सेल के नाेडल अधिकारी प्रमाेद कुमार पांडेय ने टाॅउन हाॅल में आठ जिलाें के माइक्राे प्रेक्षक काे ट्रेनिंग दी।
विधानसभा चुनाव से पहले कोविड गाइडलाइन के पालन का हाेगा ट्रायल
पीठासीन पदाधिकारियाें का बताया गया कि बूथ पर वाेटिंग के दाैरान काेविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से हाेगा। गाइडलाइन में जितने बिंदु हैं उन पर अमल करना होगा। काेराेना के संक्रमण काे देखते हुए बूथ पर तीन कतार रहेगी। एक कतार पुरुष वाेटर, दूसरी कतार महिला वाेटर तथा तीसरी कतार दिव्यांग व बुजुर्ग वाेटर की होगी। वाेटिंग के दाैरान हर वाेटर काे मास्क पहनकर अाना हाेगा। इससे 28 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण की होने वाली वोटिंग में कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन की तैयारी का भी आकलन हो सकेगा।
मतदाता पहचान पत्र नहीं है ताे तय दस्तावेज पर दे सकेंगे वाेट

ट्रेनिंग में माइक्राे प्रेक्षकाें काे बताया गया कि उन्हें 11 बिंदुओं पर तय फाॅरमेट में अपनी रिपाेर्ट जमा करनी होगी। ये रिपाेर्ट उन्हें पूर्णिया जाकर जमा करनी हाेगी। बूथ पर अगर किसी वाेटर के पास इपिक कार्ड नहीं है ताे आयाेग द्वारा तय पहचान पत्र रहने पर ही उन्हें वाेटिंग की इजाजत दी जाएगी। जिले के हर बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी समेत चार मतदान कर्मियाें की ड्यूटी रहेगी।

माैके पर डिप्टी इलेक्शन अफसर श्वेता कुमारी, सीनियर डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार, जिन जिलों में चुनाव होना है वहां के माइक्रो प्रेक्षक माैजूद थे। एमएलसी चुनाव में भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और खगड़िया जिले के 101362 स्नातक उम्मीदवार कुल 188 मतदान केंद्रों पर मताधिकारी का प्रयोग करेंगे।

चुनाव काे लेकर बुधवार काे डीआरडीए परिसर में मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान कराने के लिए पाेलिंग पार्टी का गठन कर लिया गया है। सुल्तानगंज में तीन मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रखंड कार्यालय भवन के कमरा संख्या एक में मतदान केन्द्र संख्या 100, कमरा संख्या दो में मतदान केन्द्र संख्या 101 व कमरा संख्या दो क में मतदान केन्द्र संख्या 101 क बनाए गए हैं। तीनों मतदान केन्द्रों पर कुल 1192 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

त्रिकाेणीय मुकाबला होने की है संभावना

एमएलसी चुनाव में इस बार प्रमुख राजनीतिक दलाें की माैजूदगी ने मुकाबले काे त्रिकाेणीय बना दिया है। भाजपा और जदयू का गठबंधन एमएलसी चुनाव में भी है। भाजपा से डाॅ. एनके यादव मैदान में हैं। लेकिन कांग्रेस-राजद का महागठबंधन नहीं है। कांग्रेस ने डाॅ. प्रदीप कुमार सिंह और राजद ने नीतेश कुमार यादव काे मैदान में उतारा है।

इस बिखराव का फायदा एनडीए के प्रत्याशी काे मिल सकता है। पिछली बार भाजपा और जदयू के अलग-अलग उम्मीदवार थे। जीत भाजपा काे मिली थी और दूसरे स्थान पर जदयू रहा था। जातिगत आधार पर वाेटिंग की दृष्टि से देखें ताे एनके यादव और नीतेश कुमार के बीच यादवाें का वाेट बंट सकता है।

यह देखना महत्वपूर्ण हाेगा कि यादवाें का पहली प्राथमिकता का वाेट ज्यादा किसकाे मिलता है। दूसरी तरफ जातिगत आधार पर वाेट का यही फाॅर्मूला कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंह पर लागू हाे ताे निर्दलीय उम्मीदवार संजय चाैहान उनकी राह मुश्किल कर सकते हैं। हालांकि पिछली बार संजय चाैहान काे जदयू का समर्थन था जबकि इस बार वह निर्दलीय खड़े हैं। पार्टी का साथ नहीं हाेने का असर उनके वाेट पर पड़ सकता है। बाकी कई उम्मीदवार खड़े ताे हैं लेकिन फील्ड में उनकी सक्रियता काफी कम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLC election campaign ends, waiting tomorrow, three queues will be installed at each booth, distribution of voting materials will be done today

Post a Comment