पटना के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को कोरोना के 180 नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41511 हो गई है। कोरोना के 39415 मरीज ठीक हुए हैं। पटना में अभी कोरोना 1776 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 744 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें पीएमसीएच के तीन डॉक्टर समेत आठ मरीज शामिल हैं।
कोविड अस्पताल में 21 मरीज भर्ती हैं। ठीक होने पर तीन मरीजों को छुट्टी दी गई है। सीवान के एक 56 साल के कोरोना संक्रमित अरविंद लाल शर्मा की मौत हुई है। वहीं पटना एम्स में भर्ती डॉ. सीपी ठाकुर, उनकी पत्नी और उनके बेटे दीपक ठाकुर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ. लखींद्र प्रसाद की हालत स्थिर हैं।
वहीं मुंगेर के वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉ. सिन्हा वेंटिलेटर पर हैं। सुपौल के विधायक अनिरुद्ध यादव के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसकी पुष्टि नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने की। वहीं एम्स में 18 नए मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें 11 मरीज पटना के हैं।
ये मरीज फुलवारीशरीफ, राम जयपाल नगर, बांकीपुर, एग्जिबिशन रोड, कुर्जी मगध काॅलाेनी, बाढ़, गर्दनीबाग, पुनपुन, भूतनाथ रोड, शास्त्रीनगर और एसके पुरी के रहने वाले हैं। ठीक होने पर आठ मरीजों को छुट्टी दी गई है। इसमें पटना के तीन मरीज हैं। ये मरीज अकनपुर, कदमकुआं और लोहियानगर के रहने वाले हैं।
एम्स में अभी 166 मरीजों का चल रहा इलाज, इनमें 61 आईसीयू में
एम्स में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें माेतिहारी के कमलेश कुमार गुप्ता, कंकड़बाग के रामचंद्र प्रसाद और वैशाली के धर्मराज सिंह शामिल थे। एम्स में 166 मरीज भर्ती हैं। इसमें आईसीयू में 61, वेंटिलेटर पर 30 और एचएफएनसी पर आठ मरीज हैं। शुक्रवार को यहां 1386 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बिहटा के ईएसआई पीएम केयर कोविड अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं, जिनमें दो मरीज आईसीयू में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق