राजीवनगर थाने के पास जयप्रकाश नगर के रहने वाले जमीन काराेबारी विवेक कुमार व इंदल की बुलेट घर के पास चाेरी कर बदमाश फरार हाे गए। घटना साेमवार काे हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास इलाके में छापेमारी शुरू की।

इसी दाैरान पुलिस काे पता चला कि दीघा-आशियाना मोड़ के पास एक गड्ढे में दोनों बुलेट लावारिस हालत में पड़ी है। थानेदार निशांत कुमार खुद वहां पहुंचे और दाेनाें बुलेट काे दाे घंटे में ही बरामद कर लिया।

पुलिस अगर तत्पर नहीं हाेती ताे चाेराें के गिराेह का दूसरा चेन दाेनाें बुलेट काे वहां से लेकर चंपत हाे जाता। थानेदार ने बताया कि जल्द ही बुलेट चुराने वाले शातिराें की गिरफ्तारी हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो

Post a Comment