वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 (पैट) के लिए 9 नवंबर सोमवार से ऑनलाइन आवेदन लेगा। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पीएचडी एडमिशन को लेकर आवेदन अपलोड कर दिया गया है।

सोमवार देर शाम से इच्छुक अभ्यर्थी पैट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 (पैट) की परीक्षा भी करा लेगा। इसको लेकर रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। अभ्यार्थियों के आवेदन की संख्या के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। राजभवन द्वारा आदेश दिया गया था कि सूबे के सभी विश्वविद्यालय प्रति वर्ष पैट की परीक्षा अपने यहां संचालित कराएं। जिसको ध्यान में रखते हुए इस दिशा में विगत कुछ महीने पहले से ही कार्य आरंभ कर दिया गया था। कोविड-19 की वजह से विश्वविद्यालय कुछ दिनों के लिए बंद रहा, इसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव एवं दशहरे की छुट्‌टी की वजह से भी कार्य प्रभावित रहा। एकेडमिक कैलेंडर को अपडेट करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन कटिबद्ध है बिना विलंब किए हुए अब दिसबंर माह के दूसरे सप्ताह में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब हो कि इसकी परीक्षा के लिए प्रतिदिन कई विद्यार्थी प्रशासनिक भवन का चक्कर काट रहे थे। अब उन विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी सोमवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

एक प्रोफेसर अपने अधीन करा सकते है आठ पंजीयन
नई गाइडलाइन के अनुसार विश्वविद्यालय में प्रोफेसर आठ और एसोसिएट प्रोफेसर छह और असिस्टेंट प्रोफेसर चार शोधार्थियों को अपने अधीन पंजीयन करा सकते हैं। कमेटी संयोजक ने बताया कि पीजी विभाग और कॉलेजों में पदस्थापित वैसे असिस्टेंट प्रोफेसर जो पीएचडी उपाधि प्राप्त कर चुके हैं और जिनकी सेवा संपुष्टि हो चुकी है या परीक्ष्यमान अवधि पार हो चुके है, उनकी रिक्त सूची अलग से उल्लेखित कर भेजना था। विभागाध्यक्षों से एक साल के अंदर में सेवा निवृत होने वाले शिक्षकों के नाम और सेवा निवृत्ति के शेष माह की जानकारी भी मांगी गई थी। विषयवार सीट और शिक्षकों का डाटा फॉर्मेट में उपलब्ध कराने को कहा गया था। राजभवन ने प्रतिवर्ष नए रेगुलेशन के तहत पीएचडी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का फरमान जारी किया गया था। जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने गतिविधियां तेज कर दी है।

वीकेएसयू की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए बनायी गई है कमेटी
पैट-2020 की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने एक कमेटी बनाया है। जिसका संयोजक भोजपुरी विभागाध्यक्ष प्रो दिवाकर पांडेय एवं सदस्य उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो जमील अख्तर और अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर आनंद भूषण पांडेय को बनाया गया है। कमेटी को विषयवार सीट और शिक्षकों का डाटा फॉर्मेट में उपलब्ध कराने को कहा गया था। ताकि विषयवार सीट पर परीक्षा ली जा सके। गौरतलब हो कि नये रेगुलेशन के तहत दूसरी बार विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने जा रहा है। पिछले वर्ष 2019 में हुई पीएचडी एडमिशन टेस्ट में 272 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन सभी का कोर्स वर्क भी शुरू हो चुका है। नेट, जेआरएफ सहित पैट परीक्षा में सफल लगभग 300 के करीब विद्यार्थी कोर्स वर्क कर रहे है।

वीकेएसयू में कल से शुरू होगी बीएड के नए सत्र में नामांकन के लिए काउंसेलिंग

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएड कॉलेजों में प्रथम वर्ष, सत्र-2020-22 के नामांकन के लिए 10 नवंबर मंगलवार से काउंसिलिंग शुरू होगा जो कि 25 नवंबर तक चलेगा। यह काउंसिलिंग एचडी जैन कॉलेज में सुबह दस से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Online application for PhD admission test -2020 will be taken from today

Post a Comment