महर्षि सद्गुरु सदाफल देव महाराज के विनोदपुर गांव स्थित आश्रम में रविवार को विज्ञान देव महाराज के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में उनके 25 अनुयायियों ने रक्तदान किया, जिसमें 8 महिला अनुवाई शामिल थीं। रक्तदान शिविर के संयोजक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि विज्ञानदेव महाराज के जन्मोत्सव पर प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है।

उन्होंने बताया कि विज्ञानदेव महाराज मानवतावादी थे। ऐसे में उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए अनुयायियों द्वारा रक्तदान कर इसे यादगार बनाया जाता है। इस अवसर पर रक्तदान के साथ साथ है भजन कीर्तन एवं पूजनोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में अनुयायियों ने हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल स्थित दिनकर ब्लड बैंक के चंद्रमौली वत्स एवं रंजना कुमारी तकनीशियन के रूप में योगदान दिया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर सविता देवी, संगीता मोदी, शिवम कुमार, निशा भारती, गंगाराम पासवान,
संजय सिंह, मनोज कुमार पासवान, विनोद कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Science Dev Maharaj's birthday: 25 donated blood

Post a Comment