वीरपुर पंचायत की मुखिया श्रुति गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करें। ये बातें बखरी विधानसभा में रालोसपा प्रत्याशी विजय पासवान ने कही है।

रविवार को विजय पासवान ने मुखिया श्रुति गुप्ता से मिलने वीरपुर पहुंचे और मुसीबत में साथ देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले श्रुति गुप्ता पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई करे।

विजय पासवान ने कहा कि वीरपुर में लोकसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद दिनदहाड़े व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी चौधरी का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ दिनों पहले भी पिछड़े समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment