यात्रियों की सुविधा के लिए इस्लामपुर एवं पूर्णिया कोर्ट से रांची और दानापुर एवं छपरा से टाटा के लिए चलायी जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनाें का परिचालन अब 30 दिसंबर तक किया जाएगा। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी। बताया कि इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

इन ट्रेनों की परिचालन अवधि का विस्तार

  • 08181 टाटा-छपरा पूजा स्पेशल 30 दिसंबर तक
  • 08182 छपरा-टाटा पूजा स्पेशल 30 दिसंबर तक
  • 08183 टाटा-दानापुर पूजा स्पेशल 30 दिसंबर तक
  • 08184 दानापुर-टाटा पूजा स्पेशल 30 दिसंबर तक
  • 08623 इस्लामपुर-हटिया पूजा स्पेशल 30 दिसंबर तक
  • 08624 हटिया-इस्लामपुर पूजा स्पेशल 30 दिसंबर तक
  • 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल 30 दिसंबर तक
  • 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया पूजा स्पेशल 30 दिसंबर तक
  • 02363 पटना-रांची पूजा स्पेशल 31 दिसंबर तक
  • 02364 रांची-पटना पूजा स्पेशल 31 दिसंबर तक


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja special trains going to Ranchi and Tata by 30 December

Post a Comment