गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरवापूर्व जामबाद आदिवासी टोला में दवा खिलाकर सुअरों को बेहोश करने और फिर चुराकर ले जाने वाले एक गिरोह को ग्रामीणों ने रविवार को रंगेहाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने गिरोह के पांचों सदस्यों को एक पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई की। इसके बाद सोमवार को गोविंदपुर थाना के हवाले कर दिया। सूअर चोरी के आरोप में पकड़े गए लोगों में फिरोज शाह, आरिफ शाह, करण कुमार भुइयां, मुकेश भुइयां, नेपाली भुइयां सभी मोदी धावड़ा केएसजीएम कॉलेज के पास निरसा के रहने वाले हैं।
जामबाद के राजेंद्र मरांडी, जीतेंद्र मरांडी, कालीदास हांसदा, राजेंद्र मरांडी, वीरेंद्र मरांडी, सीयाराम मरांडी, चंदन सोरेन आदि ग्रामीणों के संयुक्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार को जब एक महिला शौच के लिए गांव के पीछे झाड़ियों की ओर गई तो एक दर्जन सूअर को बेहोश पड़ा देखा। उसके आसपास पांच युवक मंडरा रहे थे। महिला गांव पहुंच इसकी खबर गांववालों को दी। इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर वहां पहुंचे और पांचों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर धुनाई की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment