अकबरपुर थाना क्षेत्र के रजहत गांव में सोमवार काे खलिहान में धान के पुंज आग की लपटों में जलकर राख हो गया। किसान और ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सूचना के बाद रजौली थाना के दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना ने किसान का निवाला छीनकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के रजहत गांव में सोमवार की दोपहर खलिहान में आग लग गई । आग से हजारों का धान और पुआल राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल पहुंच कर रजौली पुलिस ने आग बुझाया। किसान मो. मोनम ने घटना की सूचना अकबरपुर थाना को दिया। सूचना मिलते ही अकबरपुर पुलिस दमकल गाड़ी लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में सफल रहा। पीड़ित मोनम ने बताया कि दो धान के पुंज जल गया। अग्नि कांड के कारणों का पता नहीं चल सका है ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fire in the barn, fire extinguished after hard work

Post a Comment