शहर के नईबाजार स्थित राय महिला काॅलेज के निकट रविवार की सुबह तार पर पेड़ गिरने से बिजली का खंभा टेढ़ा हो गया व बिजली के तार टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण दिन भर शहर से बिजली गायब रही। इधर आमस के राजपुर में भी बिजली के तार टूट गया जिससे उस क्षेत्र में भी दिन भर बिजली प्रभावित रही।

हालांकि बिजलीकर्मियों के अथक प्रयास से करीब नौ घंटे के बाद शाम साढ़े पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। इतने समय तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। अचानक बिजली चले जाने से लोग मोटर भी नहीं चला सके थे। जिससे बच्चे और ऑफिस में कार्य करनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इधर बिजली विभाग के जेई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि नईबाजार राय महिला काॅलेज के निकट एक आदमी पेड़ काट रहा था। जब पेड़ की डाली पूरी तरह कट गई तो पेड़ के शाखा बिजली के तार पर गिर गया जिससे बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली के खंभा भी टेढ़ा हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत में जूट गए थे। मरम्मत कार्य समाप्त होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment