जिले के औराई, गायघाट एवं कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूथों पर शुक्रवार की दोपहर तक अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। यहां पहुंचने से पहले एसएसबी के जवानों ने डीप मेटल डिटेक्टर से एक-एक पुल-पुलिया की जांच की। इलाकों में अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया।

एसएसबी पारू कंपनी की क्यूआरटी ने नक्सल प्रभावित इलाके में बारूदी सुरंग की आशंका को लेकर पुलिया की गहन जांच की। बूथ तक जाने के दौरान पुल-पुलिया से पैदल उतरकर जाने की हिदायत दी गई है। तीसरे चरण में गायघाट, औराई और कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र हैं, जहां अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। नक्सल प्रभावित इलाके में एसएसबी, सीआरपीएफ व बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मतदान से एक दिन पहले पुल-पुलियों की जांच करते पारा मिलिट्री के जवान।

Post a Comment