

नाथनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास एनएच-80 पर मंगलवार सुबह 10 बजे बोलेरो व बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कपड़ा व्यवसायी बेटा और मां की मौत हो गई। मृतक बेबी देवी (50) और उनका बेटा आकाश साह (20) दोनों सुल्तानगंज के अब्जूगंज गांव के रहने वाले थे।
आकाश अपने पिता शिव नारायण साह के साथ गांव में कपड़े का व्यापार करता था और मां के साथ बाइक से भागलपुर थोक कपड़े की खरीदारी के लिए आ रहा था। इसी दौरान मिर्जापुर गांव के सत्संग भवन के पास सामने आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिसमें दोनों जख्मी हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर बोलेरो लेकर भाग गया। गांव के चौकीदार ने हादसे की जानकारी नाथनगर थाने में दी और दोनों को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां मां-बेटे ने दम तोड़ दिया। बेबी देवी के पति व आकाश के पिता शिव नारायण साह, दामाद पिंटू मंडल समेत अन्य परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे। दामाद ने बताया कि आकाश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق