प्रखंड के बिच्छा पंचायत के पथरौरा गांव में रविवार को कृषि विभाग की ओर से केंद्र प्रयोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किसानों को स्वास्थ्य कार्ड पर आधारित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कृषि सलाहकार अमरेश कुमार के देखरेख में किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित किसानों को कम खेत में बेहतर फसल उगाने के लिए जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण शिविर में कृषि सलाहकार एवं कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को बताया कि गेहूं के साथ-साथ दलहन, तिलहन, रबी फसल लगाने का समय चल रहा है किसान सबसे पहले जिस जमीन पर फसल लगाने की तैयारी किए हैं, उसकी मिट्टी की जांच करवा कर उस जमीन पर फसल लगाएंगे तो किसानों को ज्यादा फसल की उपज होगी। मौके पर कृषि समन्वयक विद्यापति सिन्हा, रमेश कुमार, रविकांत कुमार, सुधीर कुमार सहित कई किसान मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment