चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जमा खां को मिली जीत से गठबंधन के घटक दलों में हर्ष है। वही बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राम इकबाल राम ने चैनपुर क्षेत्र की जनता व गठबंधन में शामिल घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, एआईएमआईएम को भी जीत में बराबर का हिस्सेदार मानते हुए बधाई प्रेषित किया है।
जिलाध्यक्ष ने रामगढ़ विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी अंबिका सिंह यादव की हार पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। पार्टी के प्रत्याशी अंबिका सिंह यादव ने जीतकर दर्ज की। लेकिन पोस्टल बैलट की रिकॉर्डिंग में प्रत्याशी को हराया गया है। चुनाव आयोग को पत्राचार कर मांग करते हुए कहा है कि इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। प्रत्याशी की जीत पर हर्ष जताने वालों में नथुनी राम, जानकी देवी, मोतीराम, अर्जुन राम, मुन्ना गिरी, सुनील पांडेय थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق