कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका उपचार कौआकोल पीएचसी में किया जा रहा है। इलाजरत जख्मी साधु यादव ने बताया कि गांव के ही गुड्डू यादव के साथ उसका भूमि से संबंधित विवाद चल रहा है।इसी को लेकर सोमवार को दोनों के बीच तू-तू-मे-मे होने लगा। इसी बीच गुड्डू यादव ने अपने परिवार के ही पप्पू याद तथा नंदकिशोर यादव के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस संबंध में साधु यादव ने कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर पप्पू यादव,नंदकिशोर यादव एवं गुड्डू यादव को आरोपित करते हुए इन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग किया।है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment