बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग की पत्रिका नई धारा के अगस्त–सितंबर अंक का शनिवार को लोकार्पण किया गया। लाेकार्पण नई धारा के संपादक डॉ. शिवनारायण, पटना विवि के प्राध्यापक डॉ. दिलीप राम, मगध विवि के प्राध्यापक डॉ. भरत सिंह, ललितनारायण मिथिला विवि के प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार, डॉ. दिनेश साह व डॉ. तीर्थनाथ मिश्र, बिहार विवि हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश राय, सह प्राध्यापक डॉ. धीरेंद्र प्र. राय, डॉ. वीरेंद्रनाथ मिश्र, डॉ. कल्याण झा, सहायक प्राध्यापक डॉ. राकेश रंजन, डॉ. उज्ज्वल आलोक, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. संध्या पांडेय, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, आरबीबीएम कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनल, प्रकाशक अशोक गुप्ता ने किया। प्रो. सतीश राय ने कहा कि पत्रिका आनेवाले समय में नया प्रतिमान स्थापित करेगी। कार्यक्रम में सुरजीत बिहारी, मीनाक्षी, कुमारी गीतांजलि, श्वेता कुमारी, लकी कुमारी, पूनम आदि शोधार्थी भी शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीजी हिंदी विभाग की पत्रिका का लोकार्पण करते विद्वतजन।

Post a Comment